Showing posts with label Song. Show all posts
Showing posts with label Song. Show all posts

Tuesday, December 1, 2009

There you go



There you go
And you go again
Away from me…

Is there a way to show
Show you my heart
Throbs for thee…

I know you wont care
If I’m not there
Waiting for you when you return
But love, is it fair
To leave me here
As my love you spurn!

Alright, you may go
And not come back
But, I will stay…

I’ll still wait here
And I’ll love you
Always, anyway…

Well, this can be another song. I am not sure who is going to put music to this, but I am sure it has the caliber to become a song someday – yes, someday!

Happy AIDS Awareness day :)


Continue reading...

Wednesday, January 7, 2009

Love? It's You


Love is true
When love is you
It sprouts your strength
When you are in blue ...

Love is me
I can see in thee
For all the gains in love,
Pain is the fee ...

Do not despair,
For we are true
Come and hold my hands,
For, I love you ...

Another Inspired post ... after reading this Poem.

Continue reading...

Tuesday, September 9, 2008

तेरे लिए है ..

मेरे नग्मे, मेरे सप्ने
है तेरे लिए - है तेरे लिए

खुली आँखें ढूंढे तुझ्को
जो भर आए तो झुक जाए
तेरी छोटी सी हँसी के लिए
काएनात रुक जाए ..
ये ज़मीं से आसमां तक सभी
है तेरे लिए - है तेरे लिए


कोई पूछे तो हम कह्दे
ज़माना क्या दिया हमको,
तुझे माँगा जब भी माँगा
पर तुझे, क्या दिया हमको?
जिन्दगी में जो मिला है वो
है तेरे लिए - है तेरे लिए


12:39 AM 9/9/2008
Continue reading...

Thursday, August 7, 2008

दो नगमे

== १ ==

लो आ गयी है फिर वो रात
कह भी दो जो है दिल में बात,
मंजिलें अगर ना भी मिले
दे तो दो राहों में साथ.

मंजिल भी तू ही है
रास्ता भी तू
जो ले चले तुझ तक
में वो रस्ते में हूँ.

होंगे मंजिल अपने पास
मिल जाये अगर तुम्हारा साथ
दूर तलाक है चलना हमें
दे तो दो हाथों में हाथ!

== २ ==

न जी सकेंगे साथ तेरे
न मर सकेंगे तेरे संग
हम तुम ना एक होंगे
है हमारे अलग ही रंग,
ये दिल है तेरा
तेरा ही रहेगा
जब होगी बात तेरी
होगी नयी उमंग!


5/28/2007
Continue reading...

Thursday, July 31, 2008

कब मिलेंगे तेरे मेरे राहें?

ये दिल कभी तो तेरे पास है
बहोत ही खास है
और कभी तुझसे दूर जाना चाहे ...

ये दिल तेरा हो गया है
तुझमे ही खोया है
पर फिरभी तुझको पाना चाहे ...

सोचूं में हर घरी बस येही अब
कब मिलेंगे तेरे मेरे राहें?

जब में देखूं तुझे दूर से
लगती हैं तू अजनबी
जब मेरे पास होती है तू
खिल उठती है मेरी जिन्दगी

तू कहीं भी रहे पर जनले ये
तुझतक आती है मेरी सदाएं!

8:18 PM 7/31/2008


Continue reading...

Sunday, July 13, 2008

ज़रा ज़रा

तुमसे युहीं मिलके
राज़ सारे दिलके
खोले मन् ज़रा ज़रा
खोले मन् ज़रा ज़रा

दिलमे मेरे तुम हो
धडकनों में तुम हो
फिर भी न जाने क्यों तुम
रहती गुमसुम हो
दिल की हर बात आज
बोलो तुम ज़रा ज़रा
बोलो तुम ज़रा ज़रा

महफिलों में दिल आज
रहता अकेला है
सागर नदी के पास है पर
बहता अकेला है
आओ मेरे साथ आज
दोलो तुम ज़रा ज़रा
दोलो तुम ज़रा ज़रा


3:52 PM 6/25/2008

Continue reading...