दिलके टुकरे हो गए तो
अश्क़ ये निक्ल परे
जो बोये सो पाया हैं हमने
अब कैसी शिकायत करे
जीन गलिओं में
हम चले थे
हर मोर पे ठोकर मिला
जिस् चमन का
माली बने हम
एक भी न फूल खिला
वास्ता दे किस्को अपनी प्यार का
कौन हैं जो मेरी वफ़ा पे गौर करे ...
सब कुछ लूटाके
देखा हमने
दिल का कारवाँ लूट गया
देखा था जिस्मे
सुन्हेरे सपने
वोही शीशा टूट गया,
रहा ना जगमे कोई अपना या पराया
किस्को समझाए, किस्के आगे हाथ जोरे ...
-
2 years ago
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading me and choosing to comment. Your comment always encourages me to write more and write sense. Keep visiting, whenever you can and comment on the posts. I will be more than eager to receive your comments and suggestions.
Warm Regards,
Tan :)
PS: Please visit my other blog: Thus Spake Tan!