तेरी आँखों में मैं
खो गया हूँ
कुछ इस तरह से
जैसे बादल में खो जाता है चन्द्रमा ।
तेरी होंटों को
छूने की चाहत है
कुछ ऐसा
जैसे वोही मेरे दिलकी है रहनुमा ।
तेरी गेसुओं की तले
रात भर सोना चाहता हूँ
तेरी बाँहों में आके
आँख भर रोना चाहता हूँ,
तुझे ढूंढे मेरी हर साँस
तुझे पुकारे आता जाता हर लम्हा ॥
खो गया हूँ
कुछ इस तरह से
जैसे बादल में खो जाता है चन्द्रमा ।
तेरी होंटों को
छूने की चाहत है
कुछ ऐसा
जैसे वोही मेरे दिलकी है रहनुमा ।
तेरी गेसुओं की तले
रात भर सोना चाहता हूँ
तेरी बाँहों में आके
आँख भर रोना चाहता हूँ,
तुझे ढूंढे मेरी हर साँस
तुझे पुकारे आता जाता हर लम्हा ॥
Sahityika suggested the second stanza to be like this (3/5/09):
तेरे होंटों को
छूने की चाहत है
कुछ ऐसी
जैसे तू ही मेरे दिल की है रहनुमा ।
Continue reading...