Tuesday, September 9, 2008

Dont want you to go ...

I want to know
If you want to let it go,
If you will ask me to leave tomorrow
I wander all around
Searching for a rhythmic sound
And all the things that you never show’.

It can’t be so,
What if I want to know
Will you tell me Princess, if this is the last day
Since you told me, “No”
I am feeling so low
And I’m searching for words I’ll want to say.


1:11 AM 9/9/2008
Continue reading...

तेरे लिए है ..

मेरे नग्मे, मेरे सप्ने
है तेरे लिए - है तेरे लिए

खुली आँखें ढूंढे तुझ्को
जो भर आए तो झुक जाए
तेरी छोटी सी हँसी के लिए
काएनात रुक जाए ..
ये ज़मीं से आसमां तक सभी
है तेरे लिए - है तेरे लिए


कोई पूछे तो हम कह्दे
ज़माना क्या दिया हमको,
तुझे माँगा जब भी माँगा
पर तुझे, क्या दिया हमको?
जिन्दगी में जो मिला है वो
है तेरे लिए - है तेरे लिए


12:39 AM 9/9/2008
Continue reading...

तुम ही तुम हो...

कैसे मैं कहदुं
तुम मेरे क्या हो,
तूफ़ान में जैसे
तुम असरा हो,
दिलमे समाई रहती हो हमारी
मेरी मंजिल हो तुम
तुमहि रास्ता हो

फूलों में तुम हो
फिज़ाओं में तुम हो
बोझल है साँसे
हवाओं में तुम हो,
दिलसे निकलके जो पहोचे दिलतक
उन सदाओं में हो तुम
मेरी आहो में तुम हो

12:25 AM 9/9/2008
Continue reading...